10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ सुपारी किलर धराया

सफलता . किसी गण्यमान्य व्यक्ति की हत्या करने की रची गयी थी साजिश जहानाबाद : कल्पा ओपी की पुलिस ने शनिवार की शाम सहवाजपुर-खरोज रोड में गुआ पाकर गांव के समीप छापेमारी कर राजू कुमार उर्फ राजू सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और 315 बोर की दो […]

सफलता . किसी गण्यमान्य व्यक्ति की हत्या करने की रची गयी थी साजिश

जहानाबाद : कल्पा ओपी की पुलिस ने शनिवार की शाम सहवाजपुर-खरोज रोड में गुआ पाकर गांव के समीप छापेमारी कर राजू कुमार उर्फ राजू सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और 315 बोर की दो गोलियां जब्त हुई हैं. पकड़ा गया युवक पटना जिले के फतुहा थाने के कंचनपुर गांव का निवासी है. छापेमारी का नेतृत्व कल्पा ओपी के प्रभारी लाल बहादुर यादव ने किया. शनिवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सहवाजपुर या खरोज गांव के निवासी किसी गण्यमान्य व्यक्ति की हत्या करने षड्यंत्र रचा गया है. हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने सुपारी ली है
और बाइक पर सवार होकर सहवाजपुर-खरोज के इलाके में कूच कर गया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपी प्रभारी ने सशस्त्र बलों के साथ चौकसी तेज कर दी. गुआपाकर मोड़ के समीप पुलिसकर्मी गश्त लगा रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आये .पुलिस को देख मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक कूद कर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा. दूसरा युवक तेजी से बाइक चला खरोज गांव की तरफ भाग निकला. गिरफ्तार युवक की तलाशी के दौरान उसकी कमर से देसी पिस्तौल और गोलियां जब्त की गयीं. उसके मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. इसके बाद दूसरे युवक का पीछा करने के दौरान पुलिस ने खरोज गांव के समीप लावारिस हालत में पड़ी एक अपाची बाइक जब्त की, जो चोरी की बतायी गयी है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने बाइक चालक का नाम मनोज बताया है.
चोरी की बाइक और मोबाइल फोन हुआ जब्त
गुआपाकर मोड़ के समीप खदेड़ कर पकड़ा गया
दर्ज की गयीं दो प्राथमिकियां
इस मामले में दो एफआइआर दर्ज की गयी हैं. ओपी प्रभारी लाल बहादुर यादव के बयान पर दर्ज एक प्राथमिकी में गिरफ्तार राजू कुमार को अभियुक्त बनाया गया है.
उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. वहीं थाने में दर्ज दूसरी प्राथमिकी में फरार बाइक चालक मनोज कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही एक अज्ञात व्यक्ति को भी आरोपित किया गया है, जिस पर हत्या का षड्यंत्र रचने और सुपारी देकर अपराधियों को बुलाने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल अपराधी के पास से जब्त मोबाइल फोन से पुलिस मामले का उद्भेदन करने में जुटी है. बताया गया है कि गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान कुछ जानकारियां पुलिस को दी हैं. उस व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है, जिसने हत्या करने की साजिश रची थी. बहरहाल, किसकी हत्या करने की योजना थी, किसने षडयंत्र रचा था, इसका कारण क्या है, इन सभी मामलों का पुलिस ने शीघ्र खुलासा करने का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें