बेचने के लिए धंधेबाजों ने झाड़ी में छिपा कर रखी थी शराब
Advertisement
काली नगर से 48 बोतल अंगरेजी शराब जब्त
बेचने के लिए धंधेबाजों ने झाड़ी में छिपा कर रखी थी शराब जहानाबाद : नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को कालीनगर मुहल्ले के समीप छापेमारी कर 48 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की. छापेमारी का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल ने किया. जब्त की गयी शराब मुहल्ले की नदी किनारे झाड़ी में छिपा […]
जहानाबाद : नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को कालीनगर मुहल्ले के समीप छापेमारी कर 48 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की. छापेमारी का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल ने किया. जब्त की गयी शराब मुहल्ले की नदी किनारे झाड़ी में छिपा कर रखी हुई थी. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि काली नगर के इलाके में शराब का कारोबार किया जा रहा है. धंधेबाज बाहर से शराब मंगा कर नदी किनारे के इलाके में बिक्री करता है. सूचना सही निकली. सशस्त्र बलों के साथ की गयी छापेमारी में एक झाड़ी में चार कार्टन में छिपा कर रखी गयी 750 एमएल की 48 बोतलें पायी गयीं.
शराब झारखंड निर्मित है. उसे थाना लाया गया है. बताया गया है कि कारोबारी शहर के बतीसबंभरिया से पश्चिम कालीनगर मुहल्ले के सुनसान स्थान पर शराब बिक्री का धंधा कई दिनों से संचालित कर रखा था. झारखंड, हरियाणा और बंगाल से शराब की बड़ी खेप मंगवा कर नया कारोबार पसार दिया गया. कुछ दिनों पूर्व नगर थानाध्यक्ष ने एक पिकअप वैन पर लदी बड़ी मात्रा में अंगरेजी शराब की बोतलें कालीनगर के इलाके से जब्त की थीं. उस वक्त भी धंधेबाज गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement