जहानाबाद (नगर) : चुनाव पूर्व किये वादे को निभाने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही. किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, लेकिन समर्थन मूल्य मिलना दूर, उनकी समस्याओं के प्रति भी सरकार गंभीर नहीं है. उक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में कहीं. जिला मुख्यालय के अरवल मोड़ के पास कांग्रेस सेवा दल कार्यालय में ‘मोदी सरकार के पूरे हुए तीन साल-किसान, मजदूर व बेरोजगारों का हुआ बुरा हाल’ विषय पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व मोदी सरकार ने 56 इंच का सीना दिखाते हुए कहा था कि वे सत्ता में आते ही चीन व पाकिस्तान को सबक सिखायेंगे. लेकिन, भारतीय जवानों की हत्या हो रही है. विगत के तीन वर्षों में 72 बार हमले हुए हैं तथा 572 जवान शहीद हुए हैं.
सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आयी मोदी सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और उनका भविष्य भी चौपट हो रहा है. इस सरकार में महंगाई चरम पर है, किसान-मजदूरों का हाल बेहाल है, सरकार सिर्फ बातें करती है, उसे लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है. जीएसटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रात्रि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका पार्टी ने बहिष्कार किया है. कांग्रेस के सहयोग से ही जीएसटी बिल पास हुआ है.