जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि एक जुलाई से 30 सितंबर तक जिले में कहीं भी बालू का उठाव नहीं होगा. बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश है कि बरसात में बालू का उठाव नहीं होगा. समाहरणालय में खनन विभाग से संबंधित आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि सभी सीओ और थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करायेंगे कि उनके इलाके में कहीं भी बालू का उठाव तो नहीं हो रहा है.
निर्धारित समय तक कहीं भी नदी में वाहन नहीं दिखना चाहिए. डीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि यह पूरी तरह से सुनिश्चित कराया जाये कि कहीं भी चोरी छिपे भी बालू का उठाव तो नहीं हो रहा है. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से यह सुनिश्चित करायें कि बालू के उठाव पर पूरी तरह रोक लगी रहे.
बैठक में डीएम ने भू-अर्जन से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में सभी थानाध्यक्षों व अंचलाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने इलाके में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का भी त्वरित निष्पादन कराना सुनिश्चित करें. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.