17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा उदेरा स्थान

जहानाबाद : अनोखा दिख रहा उदेरा स्थान बराज. व्यक्तिगत रूप से सीएम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि व्यक्ति जब किसी काम को करने की ठानता है शुरुआत के बाद जब काम मुकाम तक पहुंचता है तो सपने सच होने जैसा लगता है. इस खुशी के पल को सीएम छुपा नहीं सके. प्रफुल्लित […]

जहानाबाद : अनोखा दिख रहा उदेरा स्थान बराज. व्यक्तिगत रूप से सीएम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि व्यक्ति जब किसी काम को करने की ठानता है शुरुआत के बाद जब काम मुकाम तक पहुंचता है तो सपने सच होने जैसा लगता है. इस खुशी के पल को सीएम छुपा नहीं सके. प्रफुल्लित स्वर में कहा कि आगे अब इस बराज को एक बड़े पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. बराज बन जाने से पानी जमा रहेगा. हमेशा यहां पानी दिखेगा.

बांध के किनारे लोग पेड़-पौधे भी लगायेंगे. जगह सुंदर और खूब सूरत हो जायेगा. जल प्रपात से बहता पानी कलकल -झलझल मधुर ध्वनि बिखेर कर पर्यटकों को खूब लुभायेगा. आगे के दिनों में उदेरा स्थान, राजगीर, रजरप्पा और ककोलत की भांति पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हो जायेगा. चंद कदमों की दूरी पर भोलेनाथ का मंदिर है.

वाणावर की हसीन वादियों के बीच बने बराज की उपयोगिता अब काफी बढ़ गयी है. वाणावर की चोटियों पर चढ़ने के लिए रोपवे निर्माण की स्वीकृति भी सरकार ने पहले ही दे दी है. आने वाली पीढ़ी इस जगह को जरूर निहारेगा. स्वर्णिम कामो में से एक उदेरा स्थान बराज का काम हुआ है. इसे विकसित करने के लिए सरकार हर प्रयास करेगी. बराज की उपयोगिता से प्रफुल्लित किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. अब उन्हें सुखाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. हजारों किसानों के खेतों में बराज के पानी से हरियाली और खुशहाली लौट आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें