478 बेरोजगारों ने किया आवेदन, 17 कंपनियां थीं शामिल
Advertisement
जिलास्तरीय नियोजन मेले में 353 युवाओं को मिला रोजगार
478 बेरोजगारों ने किया आवेदन, 17 कंपनियां थीं शामिल श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया गया आयोजन जहानाबाद (नगर) : बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांधी मैदान में जिलास्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले का आयोजन किया गया. श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला नियोजनालय के सौजन्य से आयोजित रोजगार मेले में 353 […]
श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया गया आयोजन
जहानाबाद (नगर) : बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांधी मैदान में जिलास्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले का आयोजन किया गया. श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला नियोजनालय के सौजन्य से आयोजित रोजगार मेले में 353 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. नियोजन मेले का उद्घाटन कौशल विकास मिशन के प्रबंधक शशिभूषण शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेरोजगारों को उनके घर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में कई नियोक्ता कंपनी आयी हुई हैं,
जो अपने जरूरत के अनुसार बेरोजगारों को रोजगार दे रही है. उन्होंने कहा कि आज के जमाने में जिन युवाओं के पास स्किल है, उन्हें रोजगार की कमी नहीं है. सरकार युवाओं को कौशल विकास मिशन के तहत विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही है, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. जिला नियोजन पदाधिकारी नंदकिशोर शाह ने कहा कि नियोजनालय द्वारा हर वर्ष दो बार नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन कराया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलता है. उन्होंने बताया कि नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में 478 युवाओं द्वारा रोजगार के लिए आवेदन दिया गया, जिसमें 353 का चयन स्थल पर ही नियोक्ता कंपनी द्वारा कर लिया गया. मौके पर जिला नियोजनालय के जर्नादन सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे.
नियोजक का नाम संख्या चयन स्थल
जीएचएस सेक्योर सोल्युशन 11 11
डीपी जिंदल ग्रुप 26 26
होप केयर सर्विस 10 10
एक्सकोरपिक्स इंडिया 39 10
शिवशक्ति बॉयोटेक 17 10
बीआरटी टायर 20 20
महिंद्रा प्राइड स्कूल 26 20
सांईं बॉयोटेक 28 10
मैट्रिक्स क्लोथिं 24 24
नियोजक का नाम संख्या चयन स्थल
राजराय सेकोरेक्स 10 10
उन्नत बॉयोटेक 17 17
नवभारत फर्टीलाइजर 43 10
एस एंड एन बिहार इलेक्ट्रिक्स 108 108
रैनस्टेड 20 05
ए एंड डी स्मार्ट टच 32 20
डीआरसीसी 15 10
ओरियन एडोटेक 32 2
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement