Advertisement
ट्रैक्टर ने दो बच्चियों को रौंदा, एक मरी
रतनी/मखदुमपुर : रतनी प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव के हरिजन टोली में सोमवार की दोपहर एक नवसिखिये ट्रैक्टरचालक ने घर के समीप खेल रही दो किशोरियों को कुचल दिया, जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक घायल हो गयी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतक किशोरी जहानाबाद […]
रतनी/मखदुमपुर : रतनी प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव के हरिजन टोली में सोमवार की दोपहर एक नवसिखिये ट्रैक्टरचालक ने घर के समीप खेल रही दो किशोरियों को कुचल दिया, जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक घायल हो गयी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
मृतक किशोरी जहानाबाद जिला पुलिस के जवान संजय कुमार की पुत्री 10 वर्षीया राधिका कुमारी बतायी जाती है. वहीं, घायल सलोनी कुमारी 08 वर्ष की है. रिश्ते में दोनों बहन है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मठिया टोला निवासी कमलेश राम गांव के बधार से हल जोत कर आ रहा था, तभी हरिजन टोली के समीप गांव में उसका नियंत्रण खो जाने के कारण घर के समीप खेल रही दोनों किशोरियों को कुचल दिया. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
लोग घायल बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना पर पहुंचे शकूराबाद थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने लोगों से बातचीत कर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया मृतका की मां उर्मिला देवी के बयान पर ट्रैक्टर मालिक सह चालक कमलेश राम पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में शामिल वाहन को पुलिस कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इधर, पंचायत की मुखिया रेशमी देवी ने मृतका के परिवार को दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. वहीं, बीडीओ मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना देने की बात कही.
पेड़ से नहीं टकराता वाहन, तो होता बड़ा हादसा : रतनी प्रखंड के नारायणपुर हरिजन टोला के समीप हुआ हादसा और बड़ा स्वरूप ले सकता था. घटना के समय सड़क किनारे और घर के समीप बच्चे खेल रहे थे.
वहीं, महिलाएं आपस में बात कर रही थीं. चालक गांव के ही कुछ किसानों के खेत को जोत कर ट्रैक्टर के साथ घर लौट रहा था. एकाएक हरिजन टोली के समीप लगी बाइक में धक्का मारते हुए आगे बढ़ा, जिससे उसका नियंत्रण खो गया और वहीं पर खेल रहे बच्चों को कुचलते हुए पेड़ में जा टकराया. घटना की प्रत्यक्षदर्शी सुदामी देवी, शांति देवी, मीना देवी समेत कई महिलाओं ने बताया कि संजय की बेटी राधिका, रंजय की बेटी सलोनी, विपिन, रेखा समेत कई बच्चे खेल रहे थे. संयोग बढ़िया था कि एक ही बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आया.
ट्रैक्टर मालिक कमलेश राम 13 दिन पूर्व ही गाड़ी खरीदी थी. कभी अपने या ड्राइवर से गाड़ी चलवाता था. उसे गाड़ी चलाने नहीं आता था. महिलाओं ने बताया कि हमलोग इधर-उधर गली और घर में भाग कर जान बचाये. वहीं, घटना के बाद हरिजन टोले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. टोले की महिलाओं के विलाप से गांव का माहौल गमगीन हो गया है.
के स्कूलिया जइतो गे मइया: ट्रैक्टर से कुचलने से हुई किशोरी की मौत के बाद नारायणपुर हरिजन टोले का माहौल गमगीन बना हुआ है. मृतक किशोरी की मां उर्मिला देवी, चाची रंजना देवी के साथ गांव की कई महिलाएं शव के समीप दहाड़ मार कर रो रही थीं. मां बार-बार ‘के स्कूलिया जइतो गे मइया’ कह कर मुर्छित हो जा रही थीं. मृतका के पिता संजय जहानाबाद जिला पुलिस के जवान हैं. किराये के मकान पर जहानाबाद में रहते हैं. उसकी बेटी गांव के ही स्कूल में पढ़ने जाती थी. घर में भाई रंजय और परिवार के सदस्य रहते हैं. घर में दो बच्चों के साथ हादसा होने से पूरा गांव मर्माहत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement