Advertisement
टेंपो से लाया था शव को ठिकाने लगाने
जहानाबाद : पुलिस के अनुसार पति ने रविवार की शाम चौमिन विक्रेता जितेंद्र राम अपने भाई चांद और टेंपोचालक विक्रम दास के साथ मिल कर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनायी. एक ट्रंक और टेंपो मंगवाया. ट्रंक में लाश को बंद कर टेंपो से कहीं ले जाकर शव को ठिकाने लगाने की योजना थी. […]
जहानाबाद : पुलिस के अनुसार पति ने रविवार की शाम चौमिन विक्रेता जितेंद्र राम अपने भाई चांद और टेंपोचालक विक्रम दास के साथ मिल कर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनायी. एक ट्रंक और टेंपो मंगवाया. ट्रंक में लाश को बंद कर टेंपो से कहीं ले जाकर शव को ठिकाने लगाने की योजना थी.
इसी बीच नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और बनारसी प्रसाद ने सशस्त्र बलों के साथ रात में ही छापेमारी कर पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया तथा कोठी में छिपाकर रखे हुए शव को बरामद कर लिया. पुलिस के समक्ष युवती के वृद्ध ससुर और ननद ने भी घटना का पूरा जिक्र किया है. बाद में टेंपोचालक और चाउमिन विक्रेता की गिरफ्तारी हुई. टेंपो और ट्रंक को जब्त कर थाने लाया गया.
मृतका कांति देवी का तीन वर्ष का एक बेटा गोलू है, जिसने अपनी मां की हत्या पिता द्वारा किये जाने का दृश्य देखा था. नगर थाने में महिला के ससुर राजाराम, ननद रूबी कुमारी और तीन वर्षीय गोलू एक साथ बैठे थे. मां-बाप के बीच अक्सर होने वाले झगड़े के कारण गोलू का सबसे ज्यादा ख्याल उसकी फुआ (मृतका की ननद) रूबी रखती थी. थाने में पुलिस पूछताछ कर रही थी. इस दौरान मासूम गोलू ने अपने पिता की ओर इशारा करते हुए अपनी मां को मार डालने की बात कही. जब उस मासूम से पूछा गया अब तुम किसके साथ रहोगे, तो उसने अपने बाप के बजाय अपनी फुआ की गोद में चला गया और कहा कि इसी दीदी के साथ रहूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement