जहानाबाद : नगर थाना पुलिस ने काली नगर मुहल्ले में छापेमारी कर नकुल शर्मा को पांच लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. नगर थाने के एसआइ बनारसी चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मुहल्ले में एक शख्स द्वारा देसी शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के बाद फौरन नगर थाने की पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी की .
जहां छापेमारी में नकुल शर्मा को नशे की हालत में दबोचा गया. साथ ही इनके पास से ब्लू रंग के एक प्लास्टिक का डब्बा भी जब्त किया गया, जिसमें देसी शराब था. पुलिस को देखते ही नकुल डिब्बा लेकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने खदेड़ते हुए उसे धर दबोचा. नकुल की पुलिस ने मेडिकल जांच भी करायी है. पुलिस का कहना है कि इसके द्वारा शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार भी किया जा रहा था. जांच के क्रम में डॉक्टरों ने भी नशे की पुष्टि की है. पकड़ा गया शख्स स्वामी सहजानंद संग्रहालय के समीप गुमटीनुमा दुकान चलाया करता है.