11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर तक सभी गांव रोशन

बैठक. सांसद ने अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की जहानाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में सांसद डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति जहानाबाद की बैठक हुई, जिसमें डीएम ने बताया कि दिसंबर माह तक सभी गांवों का विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है. बैठक की […]

बैठक. सांसद ने अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की

जहानाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में सांसद डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति जहानाबाद की बैठक हुई, जिसमें डीएम ने बताया कि दिसंबर माह तक सभी गांवों का विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है. बैठक की शुरुआत डीएम मनोज कुमार सिंह द्वारा सांसद के स्वागत से हुई. सांसद डॉ कुमार ने कहा कि जब सभी जिले के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि एक साथ बैठ कर केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा करते हैं,
तो यह अच्छा अवसर होता है. बैठक की कार्यवाही पर समीक्षा उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद द्वारा बारी-बारी से विभिन्न विभागों के बारे में की गयी. आज की बैठक में समीक्षा की शुरुआत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हुई. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के अनुपालन में बताया कि एएनसी किट लगभग सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया गया है.
जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवारों का सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें 5000 महिलाओं को परिवार नियोजन के दायरे में लाया गया. जनप्रतिनिधियों ने कई अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बंद रहने की शिकायत की, जिसे डीएम ने गंभीरता से लिया व शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सांसद ने सदर अस्पताल में एक्स-रे की उचित व्यवस्था नहीं होने की बात कही. इस पर डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति को तुरंत उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
तथा कहा कि एनआरसी घोसी रेफरल अस्पताल के अति कुपोषित पांच साल से कम उम्र के बच्चों का पोषण बढ़ाने के लिए सुविधा दी जा रही है. आशा की 130 पद अभी जिले में रिक्त हैं. उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आशा के चयन के लिए सहयोग की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा कि कॉपर-टी की सुविधा के मामले में जहानाबाद पहला जिला है, जहां सभी प्रखंडों में यह सुविधा दी जाती है. परिवार नियोजन लक्ष्य का 58 प्रतिशत रहा है.
परिवार नियोजन के लिए किये गये सर्वेक्षण में की सूची में 33 प्रतिशत महिलाओं ने किसी भी साधन का इस्तेमाल नहीं किया. रूटीन इम्युनाइजेशन के बारे में बताया गया कि जहानाबाद जिला बिहार में दूसरे स्थान पर है. दवाओं की उपलब्धता के बारे में बताया कि अभी स्वास्थ्य केंद्र में 90 किस्म की दवाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की कमी बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिला पर्षद अध्यक्ष ने हवा और पानी से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की चपेट में आये काको क्षेत्र के बारे में चिंता जाहिर की. जिला रोगी स्वास्थ्य कमेटी की बैठक नहीं होने के बारे में भी मुद्दा उठाया गया. एमपी ने हुलासगंज एवं घोसी रेफरल अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति की मुद्दा उठाया,
जिसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए ठीक करने का निर्देश दिया. अध्यक्ष व सांसद ने बन रही नयी सड़कों की गुणवत्ता का मुद्दा उठाया. वहीं, काजीसराय से लखावार पेट्रोल पंप तक का रास्ता खराब होने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर डीएम ने ठीक करने का निर्देश दिया. साथ ही आइएपी के तीन योजना लंबित पड़ी है, जिसे ठीक करने का निर्देश दिया. बैठक में वन रेंज ऑफिसर व डीएफओ के अनुपस्थित होने पर डीएम ने स्पष्टीकरण पूछा. डीएम ने बताया कि दिसंबर माह तक सभी गांवों का विद्युतीकरण का लक्ष्य है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के दौरान 36 जल आपूर्ति योजनाएं पूरी हो गयी हैं. जिले में 900 प्रारंभिक विद्यालय हैं.
काको प्रखंड के डोबरा उच्च विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं रहने पर डीएम ने इसकी जांच का आदेश दिया. कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लाभुकों के खाते में चला गया है. दक्षिणी स्थित अांबेडकर छात्रावास में खराब खाना देने का भी मुद्दा उठा, जिसकी जांच डीडीसी को करने को कहा गया.
बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें