25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार दिखा कर ट्रैक्टर लूटा

चंद घंटे में एक लुटेरा गिरफ्तार मोकामा : घोसवरी थाना अंतर्गत पैजना पुल पर अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर ट्रैक्टर लूट लिया. विरोध करने पर मालिक नवलेश यादव के साथ जमकर मारपीट की गयी. यह वारदात सोमवार की सुबह 04 बजे हुई. पुलिस ने चंद घंटे बाद ही एक वाहन लुटेरा दिनेश उर्फ गणेश […]

चंद घंटे में एक लुटेरा गिरफ्तार

मोकामा : घोसवरी थाना अंतर्गत पैजना पुल पर अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर ट्रैक्टर लूट लिया. विरोध करने पर मालिक नवलेश यादव के साथ जमकर मारपीट की गयी. यह वारदात सोमवार की सुबह 04 बजे हुई. पुलिस ने चंद घंटे बाद ही एक वाहन लुटेरा दिनेश उर्फ गणेश (चंडी, नालंदा निवासी) को दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर लूटा गया ट्रैक्टर भी चंडी के पास से बरामद कर लिया गया. प्रभारी थानेदार ने बताया कि लुटरे ट्रैक्टर को ठिकाना लगाने के फिराक में थे.
इसी क्रम में एक लुटेरा पकड़ा गया. बताया जाता है कि घोसवरी के पैजना निवासी नवलेश यादव किसी आवश्यक काम से ट्रैक्टर लेकर बेगुसराय जा रहे थे. पैजना पुल के पास ट्रैक्टर की गति कम होते ही पांच- छह नकाबपोश बदमाश आ धमके. उन्होंने हथियार दिखा ट्रैक्टर छोड़कर भागने को कहा. ट्रैक्टर मालिक ने इसका विरोध किया तो उसे बंधक बनाकर पास के खेत में मारपीट की गयी. इधर दो अन्य अपराधी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. तकरीबन एक घंटे बाद ट्रैक्टर मालिक अपराधियों की चंगुल से मुक्त हुआ. तब जाकर उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. घोसवरी पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की. इससे पुलिस को सफलता हाथ लगी.
गो तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार, चार गाय बरामद : फतुहा. थाना क्षेत्र के फोरलेन ओवरब्रिज के पास एक गाड़ी से गो तस्करी के आरोप में फतुहा पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर बख्तियारपुर मवेशी हाट से एक बिक्रम गाड़ी पर चार गाय लोड कर तस्कर पटना सिटी की ओर लेकर जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फतुहा पुलिस को दी. फतुहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी पर लोड चार गाय बरामद कर लिया और गाय तस्करी के आरोप में मोहम्मद सज्जाद दरगाह रोड पटना सिटी, नियाज आलम शाह गंज महेंद्रू तथा चालक मंटू कुमार, नारी नालंदा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी भी जब्त कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें