जहानाबाद नगर : जिले में एक से 15 जुलाई तक सभी सरकारी एवं निजी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा पखवारा मनाया जायेगा. वहीं चार जुलाई को जिला मुख्यालय सहित सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में विद्यालय सुरक्षा दिवस मनाया जायेगा. डीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए चार स्तरों पर प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम तैयार किया गया है,
जिसमें भूकंप एवं अगलगी से बचाव एवं अभ्यास, बाढ़, सूखा, शीतलहर, गरम हवाओं अथवा लू, वज्रपात, आंधी- तूफान, सड़क दुर्घटना, नाव दुर्घटना, डूबने से बचाव, सर्पदंश, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रथम स्तर में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पटना में आयोजित किया जायेगा, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसडीएमए, अग्निशमन कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी आदि के द्वारा सभी डीइओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, एसडीआरएफ, दो शिक्षक एवं दो शिक्षिकाएं मध्य विद्यालय व निजी विद्यालयों को 12 से 15 जून तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
द्वितीय स्तर में जिलास्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय में शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा आयोजित किया जायेगा. इसमें सभी बीइओ, बीआरपीएस, सीआरसीसीएम, अग्निशमन पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, जिला स्तरीय जनप्रतिनिधि, उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सभी प्रखंड से दो शिक्षक एवं दो शिक्षिका, सभी प्रखंड के निजी विद्यालयों से 15 से 20 जून तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.