19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश से शहर बना नरक

एनएच 83 व एनएच 110 पर हुआ जलजमाव कीचड़ के कारण राहगीरों का पैदल चलना हो जाता है मुश्किल जहानाबाद : जिले में रविवार की दोपहर हुई बारिश से शहर की स्थिति नारकीय बन गयी. बारिश के कारण शहर के एनएच 83 व एनएच 110 पर कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. […]

एनएच 83 व एनएच 110 पर हुआ जलजमाव

कीचड़ के कारण राहगीरों का पैदल चलना हो जाता है मुश्किल
जहानाबाद : जिले में रविवार की दोपहर हुई बारिश से शहर की स्थिति नारकीय बन गयी. बारिश के कारण शहर के एनएच 83 व एनएच 110 पर कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जलजमाव के कारण आने-जाने वाले राहगीर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर में जलनिकासी के उचित प्रबंध व नालियों की साफ-सफाई नहीं रहने से बारिश होते ही सड़क पर चलना आम लोगों के लिए दुस्वार हो जाता है.
सड़क पर कई जगहों पर गंदा पानी जमा होने के कारण झील-सा नजारा दिखने लगता है. एनएच 83 पर बसे कई मुहल्ले बतीसबमरिया, होरिलगंज, स्टेट बैंक , दरधा पुल,कृष्णापुरी, काको मोड़ ,स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई जगहों पर रविवार को जलजमाव का नजारा दिखा. वहीं एनएच 110 के राजा बाजार समिति मोड़, बभना सहित कई जगहों पर सड़क पर पानी जमा होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाजार की मुख्य सड़क पर पैदल चलने वाले लोग कीचड़ से बच कर निकलते दिखे. बारिश के बाद सब्जी मंडी, शिवाजी पथ की स्थिति नारकीय बन गयी थी.
सड़क पर फैले गंदे पानी व कीचड़ में नगर पर्षद की साफ-सफाई की पोल खोल कर रख दी है. बाजारवासियों का कहना है कि अगर हल्की बारिश में शहर की स्थिति ऐसी है, तो झमाझम बारिश होने के बाद शहर की हालत कैसी होगी, यह आने वाला समय ही बतायेगा. हालांकि बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें