मखदुमपुर : नगर पंचायत के लिए निर्विरोध चुने गये मुख्य पार्षद संतोषी देवी एवं उप मुख्य पार्षद रितेश कुमार से लोगों को ढेर सारी उम्मीद बंधी है. उनमें नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा जाम पड़े दोनों पइन की उड़ाही कराने की समस्या सबसे बड़ी चुनौती है. मखदुमपुर बाजार का लाइफ-लाइन कहे जाने वाला खलकोचक-पलैया पइन और सरैया स्टेशन पइन अतिक्रमण का शिकार है.
साथ ही नगर पंचायत का कई ऐसा इलाका है जहां जलजमाव की समस्या बरसात के दिनों में उत्पन्न होती है. उससे निजात दिलाने की चुनौती मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के कंधे पर है. जल-निकासी की समस्या एवं अतिक्रमण की समस्या से मखदुमपुर नगर पंचायत के लोग कराह रहे हैं. मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के कंधे पर दोनों अहम समस्या से निजात दिलाने की सबसे बड़ी चुनौती है.