Advertisement
पूनम के सिर सजा जहानाबाद के मुख्य पार्षद का ताज
नगर निकाय चुनाव : शपथ ग्रहण के बाद समाहरणालय के सभाकक्ष में नगर सरकार के दोनों पदाधिकारियों का हुआ चुनाव जहानाबाद : गहमागहमी माहौल के बीच शुक्रवार को जहानाबाद में नगर सरकार का गठन हो गया. नगर पर्षद के मुख्य पार्षद की अनुसूचित जाति महिला की सीट पर वार्ड नंबर 2 की पार्षद पूनम देवी […]
नगर निकाय चुनाव : शपथ ग्रहण के बाद समाहरणालय के सभाकक्ष में नगर सरकार के दोनों पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
जहानाबाद : गहमागहमी माहौल के बीच शुक्रवार को जहानाबाद में नगर सरकार का गठन हो गया. नगर पर्षद के मुख्य पार्षद की अनुसूचित जाति महिला की सीट पर वार्ड नंबर 2 की पार्षद पूनम देवी ने कब्जा जमाया, जबकि उपमुख्य पार्षद के सामान्य सीट पर वार्ड नंबर 32 के पार्षद मो कलामउद्दीन निर्वाचित हुए.
मुख्य पार्षद ने 6 और उपमुख्य पार्षद ने 7 मतों के अंतर से अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को शिकस्त दी. दोनों पदों के लिए दो गुटों के बीच सीधा मुकाबला हुआ. सभी 33 नगर पार्षदों ने चुनाव में भाग लिया. सबसे पहले सभी नव निर्वाचित पार्षदों को समाहरणालय के सभाकक्ष में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी इसके बाद शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया.
आम सहमति नहीं बनने पर पहले मुख्य पार्षद पद का चुनाव हुआ. अनुसूचित जाति महिला की इस सीट के लिए वार्ड नंबर 2 की पार्षद पूनम देवी और वार्ड नंबर 25 की पार्षद सविता देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. वोटिंग हुई. सभी 33 मतों की गणना में पूनम देवी को 19 वोट प्राप्त हुए, जबकि सविता देवी की झोली में 13 वोट गिरे. गड़बड़ी के कारण एक वोट रद्द घोषित हुआ.
इस प्रकार 6 वोटों के अंतर से पूनम देवी मुख्य पार्षद निर्वाचित घोषित की गयी. यहां बतादें कि उक्त दोनों उम्मीदवार अनुसूचित जाति की है लेकिन दोनों ने सामान्य सीट से वार्ड पार्षद का चुनाव जीता था. वार्ड 3 और वार्ड 6 अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित सीट थी लेकिन तालमेल और सुलह समझौते के बाद इन दोनों वार्डों से विजयी महिला पार्षदों ने मुख्य पार्षद के लिए दावेदारी नहीं की थी. उसके बाद उपमुख्य पार्षद पद के चुनाव के लिए भी दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये. वार्ड नंबर 32 के पार्षद मो कलामउद्दीन और वार्ड 23 के पार्षद राजू कुमार के बीच सीधा मुकाबला हुआ जिसमें 7 वोटों के अंतर से मो कलामउद्दीन उपमुख्य पार्षद निर्वाचित किये गये.
मो कलामउद्दीन को 20 जबकि प्रतिद्वंद्वी राजू कुमार को 13 वोट प्राप्त हुए. इस प्रकार एक गुट के ही मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद निर्वाचित हुए हैं. उक्त दोनों पदों के लिए नये चेहरे उभरे हैं. हालांकि उपमुख्य पार्षद इसके पूर्व भी वार्ड 32 से ही नगर पार्षद थे. दूसरी बार उन्होंने विजय हासिल किया. वार्ड के चुनाव में वे मात्र 1 वोट से विजयी हुए थे. औरंगाबाद के डीडीसी संजीव सिंह पर्यवेक्षक जबकि जहानाबाद के डीडीसी रामरूप प्रसाद निर्वाची पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे. अधिकारियों ने विजयी मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद को प्रमाण पत्र दिया. बाहर निकलते ही समर्थकों ने दोनों को फूल मालाओं से लाद दिया और पगड़ी बांधी.
अलगना व देवरिया नाला की करायेंगे उड़ाही : पूनम
मुख्य पार्षद पूनम देवी ने शहर को सुंदर और साफ रखने के लिए सभी वार्डों की नालियां और प्रमुख नाले की उड़ाही कराना अपनी पहली प्राथमिकता बताया है. साथ ही बभना में जल निकासी के लिए बड़े नाले का निर्माण कराने की अपनी योजना बतायी है.
उन्होंने कहा है कि शहर से गुजरने वाले अलगना और देवरिया नाला की सघन उड़ाही करायी जायेगी. नगर विकास विभाग से पर्याप्त राशि आवंटित करा उक्त दोनों प्रमुख नाले का जीर्णोद्धार और जर्जर हालत वाले स्थल पर पक्का निर्माण कराया जायेगा, ताकि शहर से जल निकासी की समस्या का समाधान हो सके. इसके अलावा गलियों की जाम पड़ी नालियों की सफाई तेजी से करायी जायेगी.हर जरूरतमंद को नगर पर्षद से मिलने वाली सरकारी सुविधा का लाभ दिलाने के लिए काम किये जायेंगे.
मैट्रिक पास हैं मुख्य पार्षद
पेशा - समाज सेवा
िशक्षा - मैट्रिक
पत्नी - हाउस वाइफ
बच्चे - दो बच्चियां
िनवास - बभना मुहल्ला में उनका निजी घर
पति - िवकास िमत्र हैं
नव निर्वाचित मुख्य पार्षद पूनम देवी मैट्रिक तक की शिक्षा ग्रहण की है. वह हाउस वाइफ हैं. उनके पति विवेक भारती वार्ड नं0 2 के विकास मित्र हैं. पहली बार अनुसूचित जाति की उक्त घरेलू महिला ने चुनाव मैदान में उतरी और पहले ही दफा मुख्य पार्षद की कुरसी पर काबिज हो गयी.
उनकी दो बच्चियां है. बड़ी बेटी स्कूल में पढ़ती है. दूसरी अभी छोटी है. स्कूल नहीं जाती है. उनके पास आय का कोई मजबूत साधन नहीं है. वार्ड नं 2 के बभना मुहल्ला में उनका निजी घर है. शहर के सभी वर्गों के लोगों को नगर की बुनियादी जरूरतें मुहैया कराना उनका लक्ष्य है.
सबका विकास होगी प्राथमिकता : संतोषी
नगर पंचायत मखदुमपुर के मुख्य पार्षद चुनी गयी वार्ड संख्या 4 के पार्षद संतोषी देवी ने कहा सबका साथ, सबका विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि पूर्व के मुख्य पार्षद ने जिस तरह से विकास का कार्य किया है उसी तरह से उनके बचे विकास को रफ्तार दिया जायेगा.
निर्विरोध चुने जाने पर उत्साहित मुख्य पार्षद ने कहा कि जो जिम्मेवारी हमें पार्षदों ने दी है उसे हर हाल में पूरा करेंगे. पूर्व मुख्य पार्षद ने जो विकास की लकीर खीची है उसे और लंबा करना मेरा काम है. मखदुमपुर को एक अलग पहचान दिलायेंगे़ अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके बराबर को केंद्र के रूप में विकसित करना है. नगर पंचायत के रूप में मखदुमपुर एक आदर्श होगा ओर यहां आने वाले सैलानी व पर्यटकों की हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement