28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केउर बाजार में हुआ हादसा दीवार से सट कर सोयी थीं मां-बेटी

दो की गयी जान, पांच घायल दुर्घटना. एनएच 83 पर टेंपो और कार में हुई सीधी टक्कर बेलागंज से यात्री लेकर मखदुमपुर जा रहा था टेंपो जहानाबाद / मखदुमपुर : पटना-गया एनएच 83 के विर्रा गांव के समीप मंगलवार को टेंपो और कार में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो पर सवार सात यात्री घायल […]

दो की गयी जान, पांच घायल

दुर्घटना. एनएच 83 पर टेंपो और कार में हुई सीधी टक्कर
बेलागंज से यात्री लेकर मखदुमपुर जा रहा था टेंपो
जहानाबाद / मखदुमपुर : पटना-गया एनएच 83 के विर्रा गांव के समीप मंगलवार को टेंपो और कार में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो पर सवार सात यात्री घायल हो गये. घायलों में दो की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. मृतकों में जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर निवासी शैलेश कुमार तथा बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलाडीह निवासी वृजनंदन सिंह शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेलागंज बाजार से एक टेंपो यात्रियों को लेकर मखदुमपुर आ रहा था.
रास्ते में विर्रा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो पर सवार गया जिले के बेलाडीह निवासी सरपंच बिट्टू कुमार, उसके दादा वृजनंदन सिंह, कोंच थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी सुग्गा देवी, देवकी देवी, जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर निवासी शैलेश कुमार, परसविगहा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी बाबूलाल सिंह एवं नेर निवासी पिंटू दास घायल हो गये. घायलों को मखदुमपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं कांग्रेस नेता राजू शर्मा द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. पटना जाने के क्रम में दक्षिणी दौलतपुर निवासी शैलेश कुमार की रास्ते में मौत हो गयी. जबकि पीएमसीएच में इलाज के क्रम में वृजनंदन सिंह की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सभी घायल बेलागंज स्थित देवी मंदिर में पूजा करने के बाद टेंपो से मखदुमपुर लौट रहे थे.
फर्श पर लिटा कर हुआ घायलों का इलाज : मखदुमपुर बाजार में एक रेफरल अस्पताल है, जो संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. एक तो अस्पताल का भवन जर्जर है, वहीं दुर्घटना बड़ी हो जाने पर इमरजेंसी में बेड की कमी है. बेड कम रहने से आये मरीजों को जमीन पर लिटा दिया जाता है और डाक्टर वहीं पर उसका इलाज करते हैं. मंगलवार को टेंपो दुर्घटना में घायल हुए सात लोगों में आधे से अधिक लोगों का फर्श पर लिटा कर इलाज किया गया. दुर्घटना में घायल नगर थाना के शैलेश फर्श पर लेटा कराह रहा था उसके दोनों पैर टूटे हुए थे. उसकी हालत नाजुक बनी थी.वहीं बैकुंठपुर निवासी सुग्गा देवी की हालत और खराब थी. अगर अस्पताल में संसाधन रहते तो मरीजों को सुविधा दी जाती. चिकित्सक हेमंत कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी गयी दवाएं मौजूद हैं. हालांकि उन्होंने संसाधनों की कमी को स्वीकार किया.
मृतक शैलेश के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम की सड़क : सड़क दुर्घटना में शैलेश की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल मोड़ के समीप मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया. मंगलवार की संध्या शव के साथ परिजन सड़क पर बैठ गये, जिससे पटना-गया मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर निवासी चुन्नू पासवान का पुत्र शैलेश कुमार कबाड़ की दुकान में काम करने बेला जाया करता था. मंगलवार को भी वह कबाड़ की दुकान से काम कर अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें