20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट गये रुपये गार्ड रहा शांत

चंद घंटे पूर्व ज्वाइन की थी सुरक्षा एजेंसी जहानाबाद : अांबेडकर चौक और गांधी मैदान के बीच जहानाबाद-घोसी सड़क के किनारे स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के पास सोमवार को दिनदहाड़े 13 लाख 52 हजार 242 रुपये की लूट की हुई घटना मिलीभगत का परिणाम है? पुलिस प्रशासन फिलहाल इस घटना को संदिग्ध […]

चंद घंटे पूर्व ज्वाइन की थी सुरक्षा एजेंसी

जहानाबाद : अांबेडकर चौक और गांधी मैदान के बीच जहानाबाद-घोसी सड़क के किनारे स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के पास सोमवार को दिनदहाड़े 13 लाख 52 हजार 242 रुपये की लूट की हुई घटना मिलीभगत का परिणाम है? पुलिस प्रशासन फिलहाल इस घटना को संदिग्ध मान रहा है और इसमें मिलीभगत की प्रबल आशंका जता रहा है. पुलिस का मानना है कि अांबेडकर चौक और गांधी मैदान के बीच का इलाका अति व्यस्त है, जहां सुबह से देर शाम तक लोगों का आवागमन होता है. दिनभर यात्री और व्यावसायिक वाहनों के अलावा बड़ी संख्या में निजी वाहनों का आवागमन होता है.
जिस स्थान पर एलआइसी का कार्यालय है, वहां पर आवासीय मकानों के अलावा सड़क के दोनों किनारे कई दुकानें और प्राइवेट विद्यालय संचालित हैं. लेकिन जिस वक्त लूट की घटना हुई, उस वक्त किसी भी व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं हुई. घटना के वक्त कोई शोर-शराबा भी नहीं हुआ. नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल के अनुसार जब उन्हें सूचना दी गयी, तो वे तुरंत घटनास्थल पर गये, उस वक्त किसी ने भी लूट की घटना के बारे में उन्हें नहीं बताया. कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला.
जबकि दोपहर करीब डेढ़ बजे घटनास्थल के पास दुकानदारों ,खरीदारों के अलावा कार्यालय में लोगों का आना-जाना लगा था. उन्होंने यह भी बताया कि कैश वैन के गार्ड ने कुछ ही घंटों पूर्व सिक्यूरिटी कंपनी ज्वाइन की थी. उसने घटना के दौरान अपराधियों के द्वारा मारपीट कर जख्मी करने की बात कही है. लेकिन एक कान के पास हल्का छिला रहने का निशान मात्र है. थानाध्यक्ष के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से लूट का मामला बनाया गया है. हालांकि इसकी गहराई से जांच की जा रही है. इस मामले में एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव और एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह ने भी किये गये अनुसंधान के बाद प्रथम दृष्टया इसमें मिलीभगत की आशंका जतायी है. कई बिंदुओं पर तहकीकात की जा रही है. सूचना पाकर एसपी आदित्य कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें