मामले को संदिग्ध मान कर पुलिस कर रही है अनुसंधान
Advertisement
घटना के वक्त नहीं हुआ कोई शोर-शराबा
मामले को संदिग्ध मान कर पुलिस कर रही है अनुसंधान दुकानदारों व आसपास के लोगों को विलंब से हुई जानकारी एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने के लिए जा रहा था जहानाबाद : बता दे कि सिक्यूरिटी कंपनी एसआइएस के द्वारा एलआइसी के रुपये एक्सिस बैंक में जमा करने के लिए ले जाये जाते रहे […]
दुकानदारों व आसपास के लोगों को विलंब से हुई जानकारी
एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने के लिए जा रहा था
जहानाबाद : बता दे कि सिक्यूरिटी कंपनी एसआइएस के द्वारा एलआइसी के रुपये एक्सिस बैंक में जमा करने के लिए ले जाये जाते रहे हैं. सोमवार को एसआइएस के कैश वैन के साथ कंपनी के कस्टोडियन राजीव गोपेंद्र, गन मैन (गार्ड) मोहित कुमार और वैन चालक किशोरी मोहन आये थे. चालक वैन के इर्द-गिर्द था और कस्टोडियन एवं गार्ड एलआइसी से 13 लाख 52 हजार 242 रुपये एक बैग में लेकर कार्यालय से बाहर आये. रुपये एक्सिस बैंक में जमा करने के लिए ले जाने थे. सिक्यूरिटी कंपनी के उक्त कर्मियों का कहना है कि जब वे कार्यालय से बाहर निकले और वैन में सवार होने जा रहे थे,
उसी वक्त चार-पांच लुटेरों ने पिस्तौल भिड़ा कर रुपये और गार्ड की बंदूक लूट ली एवं काले एवं उजले रंग की दो अपाची बाइकों से घोसी मोड़ की ओर भाग निकले. थानाध्यक्ष ने फौरी अनुसंधान में पाया कि घटना के बाद कस्टोडियन और गार्ड ने उस वक्त हल्ला तक नहीं किया. बल्कि घोसी मोड़ की तरफ चला गया और फिर एलआइसी कार्यालय में जाकर रुपये की लूट होने की जानकारी दी. इसके बाद थाने में सूचना दी गयी. इन सभी पहलुओं को पुलिस संदिग्ध मान रही है. पुलिस ने अपराधियों की तलाश करने के दौरान सूचना पाकर लूटी गयी बंदूक समीप के ही राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय के पास सड़क से बरामद की है. भागने के क्रम में लुटेरों ने घटनास्थल से दो-ढाइ सौ गज की दूरी पर गार्ड की बंदूक फेंक दी थी. इसे भी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है. एसपी के अनुसार इस मामले का शीघ्र ही पूरी तरह खुलासा कर लिया जायेगा. इस सिलसिले में देर शाम तक एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement