19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया निजी भूमि पर सड़क निर्माण कार्य कराने का आरोप

पन्नाटोला गांव में संवेदक द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य पर ककनियां गांव के लोगों ने आपत्ति जतायी है

प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत गजही पंचायत के पन्नाटोला गांव में संवेदक द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य पर ककनियां गांव के लोगों ने आपत्ति जतायी है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस भूमि पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वह उन लोगों की निजी भूमि है, जबकि सड़क के लिए सर्वे में भूमि आवंटित है, लेकिन संवेदक सर्वे में आवंटित भूमि में सड़क का निर्माण नहीं कराकर निजी भूमि में सड़क का निर्माण कराना चाहते हैं जो बिल्कुल गलत है. ग्रामीण अशोक चौधरी, सुधीर चौधरी, पवन कुमार चौधरी, दिवाकर चौधरी, मनोज प्रभाकर चौधरी, जितेंद्र चौधरी, बहादुर चौधरी, प्रमोद चौधरी, चंदन चौधरी, नरेंद्र चौधरी, कुंदन चौधरी, शंकर चौधरी आदि ने बताया कि वर्तमान में संवेदक द्वारा जिस भूमि पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वह ककनिया मौजा का खाता 1 व खेसरा 79 के अंतर्गत निजी जमीन है, जबकि सर्वे में सड़क के लिए अलग खेसरा आवंटित किया गया है. संवेदक को इस बात की जानकारी देने के बावजूद वे निजी भूमि पर सड़क का निर्माण कराना चाहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी निजी भूमि की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इसके बाद अंचलाधिकारी के निर्देश पर अंचल अमीन अर्जुन दास द्वारा शनिवार को उक्त जमीन की मापी की गयी. मापी के बाद अंचल अमीन द्वारा स्पष्ट किया गया कि जिस भूमि पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वह निजी भूमि है. वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर अपनी निजी भूमि की सुरक्षा की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें