10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की डांट से नाराज किशाेर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ले की घटना

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ले में शनिवार की दोपहर मां की डांट से नाराज एक किशाेर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिसौड़ी मुहल्ला निवासी साधु साव का 16 वर्षीय नाती आयुष कुमार है. बताया जाता है कि साधु साव को कोई पुत्र नहीं सिर्फ पुत्री है. इससे उसकी पुत्री शादी के बाद से ही महिसौड़ी मुहल्ले स्थित अपने माइके में ही रहती है. वहीं मृतक आयुष का पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करता है. घटना के संबंध में घर वाले कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आयुष ने 2024 में मैट्रिक परीक्षा दी थी. इसके उपरांत आगे की पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई में लापरवाही बरतने को लेकर उसकी मां ने डांट-फटकार लगायी, जिससे नाराज होकर उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. फंदे से लटके पुत्र पर जब मां की नजर पड़ी तो उसने पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसियों ने उसको फंदे से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. किशाेर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में हंगामा किया और एक वायटल मॉनिटर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. किशाेर की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें