जमुई : बिहार के जमुई जिले में बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर आज दोपहर खैरा थाना अंतर्गत हरिहरपुर गांव स्थित एक बागान में आम चुनने के क्रम में तीन किशोरों की मौत गयी जबकि एक अन्य बच्चा झुलसकर जख्मी हो गया. खैरा थाना प्रभारी श्रीकांत कुमार ने बताया कि हरिहरपुर गांव स्थित उक्त बगान में एक आम के पेड़ पर हुए वज्रपात में मरने वालों में जितेन्द्र सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार (13) भासो सिंह के पुत्र सूरज कुमार (12) और गुड्डू पासी के पुत्र विपिन कुमार (13) शामिल हैं.
पत्नी से हुए कलह के बाद पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, सुनकर कांप जायेगी रूह
थाना प्रभारी ने बताया कि वज्र्रपात की चपेट में आकर जख्मी हो गए आनंदी पासी के पुत्र राजीव कुमार :13: का इलाज जिला सदर अस्पताल में जारी है.