पहली बार मतदान को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह दिखा. लोग अहले सुबह ही कतारबद्ध हो कर मतदान का इंतजार कर रहे थे. इस कारण से सुबह में अधिकतर मतदान केंद्र पर मतदाता की लंबी लाइन लग गया था.
Advertisement
पहली बार मतदान को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह
पहली बार मतदान को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह दिखा. लोग अहले सुबह ही कतारबद्ध हो कर मतदान का इंतजार कर रहे थे. इस कारण से सुबह में अधिकतर मतदान केंद्र पर मतदाता की लंबी लाइन लग गया था. जमुई : नगर निकाय चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में अजब […]
जमुई : नगर निकाय चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में अजब उत्साह देखा गया. सभी युवा मतदाता अन्य मतदाताओं की तरह भी कतारबद्ध होकर मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इस कारण से सुबह में अधिकतर मतदान केंद्र पर मतदाता की लंबी लाइन लग गया था.लेकिन दिन ढलते ही सभी मतदान केंद्र पर इक्का-दुक्का ही मतदाता देखे गये.मतदान को लेकर महिला मतदाता में भी काफी उत्साह दिखा.सभी मतदान केंद्र पर महिला मतदाता की अच्छी संख्या देखा गया.
वार्ड संख्या 10 स्थित मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर पर मतदान करने पहुंचे संदीप कुमार व विकास कुमार ने बताया कि पहली बार मतदान करके हमलोगों को काफी गर्व महसूस हो रहा है. लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाकर हमसबों को अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए. मतदान हमारा अधिकार है और हमसबों को हर हाल में मतदान में हिस्सा लेना चाहिए.
क्योंकि हमारे द्वारा डाले गये एक एक मत से एक प्रतिनिधि का चुनाव होता है. वहीं वार्ड संख्या 29 स्थित मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमारंग पर मतदान करने पहुंची वंदना कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार सहभागिता निभाना मुझे काफी शुकून दे रहा है. पुरुषों की तरह महिलाओं को भी चुनाव में बढ चढ कर अपना दायित्व निभाना चाहिए.
मतदान हमारा अधिकार है और हमे इस अधिकार का सही सही प्रयोग करना चाहिए.झाझा से प्रतिनिधि के अनुसार नगर चुनाव में पहली बार वोट देकर नए मतदाता खाफी खुश थे. किसी ने ईमानदार,कर्मठ व शिक्षित उम्मीदवार को वोट देने की बात कही तो किसी ने कहा कि वार्ड का समुचित विकास करने वाला उम्मीदवार को वोट मिलना चाहिए. चुनाव को एक पर्व मानते हुए सोहजना निवासी स्वाति कुमारी ने कही कि पहली बार वोट देकर अच्छा लग रहा है. सोहजना की ही पूजा कुमारी ने पहली बार वोट देते हुए कही की वार्ड का समुचित विकास करने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में आम जनो को वोट करना चाहिए ताकि वार्ड का विकास तेजी से हो सके.पिपराडीह की शालू कुमारी ने बतायी की पहले सुनते थे कि एक वयस्क ही वोट कर सकता है .
अब हम वोट कर रहे हैं .मेरे लिए यह नया एहसास है .झाझा बाजार का सौरभ शर्मा ने बताया कि पहली बार वोट देने की खुशी है .ईमानदार,कर्मठ व समाजसेवी को वोट दिया जाना चाहिए .पीयूष सुल्तानिया ने कहा कि पहली बार वोट करने में खुशी हो रही है .वार्ड को स्वच्छ बनाये रखने वाले को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. बाबूबांक की श्वेता कुमारी ने बतायी कि पहली बार मतदान कर खुशी मिल रही है .वार्ड का विकास करने वाले को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.बाबूबंक की नीतू कुमारी ने कही की पहली बार वोट देकर काफी खुशी मिल रही है.वार्ड एवं नगर को स्वच्छ बनाने वाले को प्राथमिकता मिलनी चहिये.शिव बाजार की सोनम रानी ने बतायी की वोट देते सुनती थी .अब खुद वोट दे रही हूं. मन में खुशी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement