चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर पंचमुखी मोड़ के समीप शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
Advertisement
दुर्घटना. असंतुलित होकर पेड़ से टकरायी स्काॅरपियो
चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर पंचमुखी मोड़ के समीप शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सरौन : देवघर से पूजा अर्चना कर अपने घर शेखपुरा जिला लौट रहे लोगों की तेज रफ्तार स्काॅरपियो वाहन पंचमुखी मोड़ के समीप पहुंचते ही अंसतुलित […]
सरौन : देवघर से पूजा अर्चना कर अपने घर शेखपुरा जिला लौट रहे लोगों की तेज रफ्तार स्काॅरपियो वाहन पंचमुखी मोड़ के समीप पहुंचते ही अंसतुलित होकर दो स्कूली छात्र को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया.स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन की गति इतना तेज था ठोकर लगने से पेड़ का एक डाल भी टूटकर गिर गया़ घायल छात्र चकाई थाना के दुवरियाटील्हा निवासी शौकत अली का चौदह वर्षीय पुत्र मो तस्लीम का मौके पर ही मौत हो गया.
जबकि चकाई थाना क्षेत्र के ही बाघा निवासी रूपा कुमारी नामक छात्रा घायल हो गयी. घटना में स्काॅरपियो पर सवार शेखपुरा जिला के करंडे निवासी चेतन सिंह, बरबीघा निवासी बिट्टू सिंह,चालक अरविंद चौधरी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद घायलों के चीख पुकार से मौके पर अफरा तफरी मच गयी़ घटना की सूचना पाकर जिला पार्षद रामलखन मुर्मू, भाजपा नेता मनोरंजन पांडेय,जदयु प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा व चकाई थाना के अवर निरीक्षक राजेन्द्र पासवान,शंभुशरण सिंह पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया़ पुलिस ने मृत छात्र के शव तथा नशे में धुत चालक को अपने कब्जे में ले लिया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement