जमुई : बीते तीन दिनों से शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे सिकंदरा थाना क्षेत्र के रान्हन निवासी जख्मी युवक सनोज कुमार(31 वर्ष) की मौत गुरुवार को हो गयी. इस बाबत मृतक के भाई उमेश राम ने बताया कि बीते सोमवार की शाम जब उनका भाई जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग में रान्हन मोड़ के समीप बने नये मकान का मुआयना कर रहा था,
तभी जमुई की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक ने उसे ठोकर मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. आनन-फानन में हमलोगों ने सनोज को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भरती कराया, जहां के चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके पश्चात हमलोगों ने भाई को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां आवश्यक जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.