सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना पुलिस ने मोहमदपुर पंचायत के रतनुपुर बरैय टोला गांव में एक कुआं से विवाहिता (25) का शव बरामद किया. मृतका पार्वती देवी स्थानीय ग्रामीण सुभाष कुमार की पत्नी व नागेश्वर मंडल की पुत्रवधु थी. ग्रामीणों ने बताया कि वह आठ मई की सुबह से ही घर से लापता थी. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज करायी गयी थी.
गुरुवार की सुबह घर से लगभग दो सौ गज दूर गांव के एक कुआं में शव नजर आने के बाद ग्रामीणों ने परिजनों के अलावा पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की देखरेख में शव को कुआं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी और अंधविश्वास से ग्रसित थी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर छानबीन की जा रही है.