सिमुलतला : डीआरएम के सख्त निर्देश के बाद भी सिमुलतला स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं में कोई सुधार नही हुआ. वर्तमान में भी स्टेशन पर शौचालय,शुद्ध पेयजल,रौशनी आदि का घोर किल्लत है. बताते चले कि आसनसोल रेल मंडल के तत्कालीन डीआरएम एनके सच्चान ने विगत 24 दिसंबर की संध्या सिमुलतला स्टेशन का निरिक्षण किया था. जिसमें वो स्टेशन की जर्जर विधि व्यवस्था को देखकर स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों पर भड़क उठे थे.
उन्होंने कूड़ेदान की तरह पड़ा पेशाब घर को अविलंब इस्तेमाल योग्य बनाने का निर्देश दिया था. साथ ही हाई मास्क लाइट को प्रकश युक्त बनाने,पार्शल गोडाउन को इस्तेमाल योग्य बनाने एवं स्टेशन संचालन पैनल को पुराने भवन से नये भवन में लाने का निर्देश दिया था. लेकिन डीआरएम का यह निर्देश उनके अधिकारियों ने सिर्फ एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया. वर्तमान में भी इस स्टेशन की बुनियादी सुविधा पूर्व की तरह यथावत है.
इस संदर्भ में सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक जीआर कान्त ने बताया कि डीआरएम निरिक्षण में पेशाब घर की चर्चा नहीं हुई थी. पार्शल गोडाउन को सिर्फ साफ सफाई करने की बात कही गई थी. साथ ही स्टेशन के नए भवन में नया पैनल लगा दी गई है. लेकिन वो अबतक इस्तेमाल में क्यों नही लाया गया है यह मुझे पता नही.रही बात हाई मास्क लाइट की तो पर्याप्त बिजली के अभाव में यह प्रकाशमय नही हो पा रहा है. लेकिन मैं उसे प्रारंभ करने की कोशिश कर रहा हूं.