लक्ष्मीपुर : बीते शुक्रवार देर संध्या थाना की पुलिस कोहबरवा मोड़ के समीप हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग कोहबरवा मोड़ के समीप खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं. सूचना पाते ही वह खुद एसआइ गोपाल कुमार सिंह, साहेब दयाल व पुलिस जवान के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को आते देख उक्त लोग भागने का प्रयास करने लगा. तभी पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक ने अपना नाम पप्पू यादव पिता जुगो यादव साकिन फोकसा थाना झाझा बताया है. यह पूर्व में भी एक अपहरण कांड में जेल भी जा चुका है. जो गिद्धौर थाना से संबंधित मामला था.थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके उपर गिद्धौर व झाझा थाना में कई मामला दर्ज है.