जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के झाझा थाना क्षेत्र के वनजामा-चिरौता के बीच जंगल से नक्सली असम राज्य के कुपु गांव निवासी उमेश मरांडी उर्फ असमियां उर्फ छोटा भीम उर्फ मनोज दा को गुप्त सूचना के आधार पर एके 56 और 108 राउंड गोली तथा दो ट्रेसर राउंड, पांच मैगजीन, एक सिलिंग, एक पिस्टल और दो मैगजीन के साथ 3 अप्रैल को मध्य रात्रि में गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी एसपी जयंतकांत ने समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी.उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने एक पिस्टल पाउच, एचइ-36 हैंड ग्रेनेड, दो फ्यूज,
तीन डेटोनेटर, दो राइफल सफाई ब्रश तथा एक मोबाइल भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए एएसपी डीएन पांडेय के साथ सीआरपीएफ 215 बटालियन के हरविंदर सिंह, एसएसबी के गिरधारी लाल डांगुर, सोनो थानाध्यक्ष अजीत कुमार, झाझा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मो मजहर मकबूल और पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था. इसके विरुद्ध झाझा थाना और बांका थाना में भी हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है और पूछताछ के बाद कई मामलों की जानकारी मिल पायेगी.