दो दिन से बंद कमरे से पुलिस ने किया शव बरामद
Advertisement
झाड़-फूंक के चक्कर में गयी मां-बेटी की जान
दो दिन से बंद कमरे से पुलिस ने किया शव बरामद घर के अंदर कर रही थी पूजा-पाठ, आसपास के लोगों को भी नहीं दी थी जानकारी अलीगंज : थाना क्षेत्र की पुलिस ने सगमा गांव स्थित एक घर से मां-बेटी के शव को बरामद किया कर अंत्यपरीक्षण को भेज कर मामले की छानबीन में […]
घर के अंदर कर रही थी पूजा-पाठ, आसपास के लोगों को भी नहीं दी थी जानकारी
अलीगंज : थाना क्षेत्र की पुलिस ने सगमा गांव स्थित एक घर से मां-बेटी के शव को बरामद किया कर अंत्यपरीक्षण को भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया की चौकीदार आनंदी द्वारा सूचना दी गयी की सुनीत सिंह के घर के अंदर दो लाश पड़ा है. तभी पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान चालीस वर्षीय नीलम देवी तथा उसकी मां राजकुमारी देवी के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिल रही है कि दोनों झाड़-फूंक आदि में भी रहती थी. घर में ही होम-जाप आदि कर रही थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार नीलम के ससुराल उसकी मां राजकुमारी देवी दस दिन पहले आयी थी. नीलम का पति बाहर दूसरे राज्य में नौकरी करता है. दो दिन पहले से घर में पूजा-पाठ हो रहा था. हालांकि इस पूजा के बारे में आसपास के लोगाें को कुछ नहीं बताया गया था. अचानक एक दिन पूर्व घर का गेट भी बंद कर दिया. स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी कि घर से धुआं निकलते देख उनलोगों को लगा कि झाड़-फूंक या तंत्र-मंत्र कर रही है. चूंकि किसी को बताया नहीं था, इसलिए लोगोें ने भी जाना मुनासिब नहीं समझा. हालांकि इसके बाद देर शाम तक भी जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय चौकीदार ने घर की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो दोनों जमीन पर पड़ी थी और बदन पर कपड़ा नहीं था. आसपास के लोगों की मानें तो घर के अंदर तंत्र-मंत्र के दौरान ही धूप आदि जलाया गया था. घर बंद करने के दौरान संभवत: दम घुटने से दोनों की जान गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement