खैरा : धनबे गांव में मंगलवार सुबह तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से पच्चीस वर्षीय जाकिर अंसारी नामक एक युवक की मौत हो गयी. धनबे गांव निवासी मरहूम तैयब अंसारी का पुत्र जाकिर अंसारी अपने खेत में काम करने के उपरांत स्नान करने के लिए तालाब गया था. इस दौरान वह डूबने लगा तो चिल्लाने लगा.
वहीं पास से स्कूल जा रहे कुछ बच्चों के शोर सुनकर ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से उसे बाहर निकलवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताते चलें कि चार भाइयों में जाकिर पिता की मृत्यु के बाद खेती बाड़ी और मवेशी पालन कर परिवार भरण-पोषण करता था. युवक की मौत से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.