20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी मसालेदार शराब के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपित. झाझा : बीते रविवार को रेल पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर किउल रेल न्यायलय भेज दिया.जानकारी के अनुसार दोनों गिरफ्तार विद्यार्थी की तरह पिठ्ठु बैग में शराब की पाउच भर कर सफर कर रहा था.रेल निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने […]

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपित.

झाझा : बीते रविवार को रेल पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर किउल रेल न्यायलय भेज दिया.जानकारी के अनुसार दोनों गिरफ्तार विद्यार्थी की तरह पिठ्ठु बैग में शराब की पाउच भर कर सफर कर रहा था.रेल निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी को लेकर झाझा स्थित सभी प्लेटफार्म पर आने वाली गाड़ियों में लगातार छापेमारी किया जा रहा है. छपेमारी के दौरान रविवार को कोलकाता-पटना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13131 अप में पुलिस अधिकारी ब्रिजनंद के नेतृत्व में छापेमारी किया जा रहा था. तभी उक्त ट्रेन के साधारण बोगी में तलाशी ली जाने लगी.
पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगा था.तभी जवानों ने दोनों को पकड़ लिया.पूछताछ के क्रम में दोनों ने सीट के नीचे रखे चार बैग की जानकारी दिया.बैग की तलाशी के दौरान उसमे मसालेदार देशी शराब का पाउच मिला.चार पिठ्ठु बैग में कुल 366 पाउच देशी मसालेदार शराब पायी गयी है.गिरफ्तार दोनों युवक ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार साकिन बेलचंद थाना राघोपुर वैशाली व मिठू कुमार माल सलामी, पटना बताया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि झारखंड से शराब की खरीदारी कर उसे बेचने का काम किया करता है.थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते शनिवार की देर संध्या को भी सियालदह- मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी से 505 देशी शराब बरामद किया गया है. छापेमारी दल में ब्रिजनंद के अलावे शिव नारायण यादव,राजेंद्र सिंह,श्रीनिवास सिंह,राकेश कुमार समेत कई जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें