23 दिसंबर को हुई मारपीट की घटना में दो छात्र हुए थे घायल
Advertisement
मारपीट का आरोपित पुलिस हिरासत में पहुंचा अस्पताल
23 दिसंबर को हुई मारपीट की घटना में दो छात्र हुए थे घायल लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड में शु्क्रवार को छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के दो छात्र घायल हो गये हैं. जबकि पुलिस द्वारा दो छात्रों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया […]
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड में शु्क्रवार को छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के दो छात्र घायल हो गये हैं. जबकि पुलिस द्वारा दो छात्रों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. इसमें जयनगर बड़ी कवैया निवासी बिनो राम का पुत्र शाको राम का जेल में तबीयत खराब होने पर शनिवार की रात पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इलाजरत शाको राम ने अपने आपको निर्दोष बाते हुए पुलिस द्वारा बेवजह पिटाई करने व जेल भेजने की बात कही है.
इसने इस संबंध में बताया कि इसका भाई सोनू का झगड़ा के दौरान चश्मा फूट गया था, जिसकी शिकायत करने जाने पर जुलो यादव के पुत्र ओम यादव द्वारा मारपीट प्रारंभ की थी. इस घटना में इधर ओम यादव के बयान पर सोनू कुमार व इसके भाई बीएड का छात्र शाको राम को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया. स्वास्थ्य बिगड़ने पर शाको को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement