जमुई : चरकापत्थर थाना की पुलिस ने गुरुवार को गंडा गांव से विगत तीन दिन से लापता लखन यादव की पत्नी सीमा देवी का शव कुंआ से बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मृतका के पिता रामनारायण यादव ने पुलिस को यह सूचना दी थी कि उनकी पुत्री को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मार कर कहीं छुपा दिया गया है.
पुलिस ने यह सूचना मिलने के बाद सीमा देवी के बरामदगी के लिए गांव के कई जगहों पर छापेमारी की गयी और उसके शव को गांव के ही एक कुंआ से बरामद कर लिया गया. मृतका के पिता रामनारायण यादव द्वारा पुत्री की हत्या को लेकर दामाद लखन यादव, अपने समधी समेत चार लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.