जमुई : प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अजीत कुमार के न्यायालय ने वर्ष 2005 में राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश द्वारा दर्ज एक मामले में तत्कालीन एसपी अरविंद कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में 10 जनवरी 2017 को तत्कालीन एसपी को न्यायालय में सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है.
18 अक्तूबर 2005 की शाम विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन एसपी अरविंद कुमार ने तत्कालीन राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश को हथियार, शराब, कारतूस व रुपये के साथ खैरा गढ़ के पास गिरफ्तार किया था. राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश ने उक्त एसपी पर सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में न्यायालय ने भारतीय दंड विधान की धारा 323 में संज्ञान लेते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया है.