सूर्यगढ़ा : लोक आस्था का पर्व छठ की तैयारी को लेकर बाजार में दौरा व सूप की बिक्री शुरू हो गयी है. हाट-बाजारों में बांस से बने सूप की दुकान सज गयी है व लोग इन दुकानों पर दउरा, सूप आदि की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. दुकानदार अनिल साव ने बताया कि छठ पूजा के लिए छठ व्रती बांस से बने समानों का उपयोग करते हैं.
इस बात को ध्यान में रखते हुए डलिया, दउरा, सूप आदि की बिक्री के लिए सजाया है. इन सभी सामानों की अलग-अलग कीमत है. अब जबकि छठ पूजा गुरुवार से शुरू हो रही है. लोग पूजा सामग्री के लिए खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं. इधर छठ पूजा को लेकर बाजारों में घूम-घूम कर बद्धी की बिक्री की जा रही है. कुछ लोग मनौती के अनुसार भिक्षाटन कर छठी मइया की आराधना करने में जुटे हैं. ऐसे लोग अपनी मनौती पूरा करने के लिए भिक्षा मांग कर छठी मइया व भगवान भास्कर की आराधना करते हैं.