11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों की कमी से पशुओं का नहीं हो पा रहा इलाज

जमुई : पशुपालन विभाग में संसाधनों और कर्मियों के कमी के कारण ना केवल पशुओं के इलाज में परेशानी हो रही है,बल्कि टीकाकरण,कृत्रि गर्भाधान,चारा के वितरण और विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.विभाग के कर्मियों की माने तो सबसे अधिक विभाग के पास चिकित्सकों की कमी है.चिकित्सकों […]

जमुई : पशुपालन विभाग में संसाधनों और कर्मियों के कमी के कारण ना केवल पशुओं के इलाज में परेशानी हो रही है,बल्कि टीकाकरण,कृत्रि गर्भाधान,चारा के वितरण और विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.विभाग के कर्मियों की माने तो सबसे अधिक विभाग के पास चिकित्सकों की कमी है.चिकित्सकों के कमी के कारण ना तो पशुपालकों को सही सही सलाह मिल पाती है और ना ही कोई अन्य कार्य सही तरीके से हो पाता है.

कहने को तो पूरे जिले में 1 अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय और 21 प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय है.लेकिन 21 अस्पतालों मे से 14 अस्पतालों में पशु चिकित्सक का पद रिक्त है और सात प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के सृजित पद में से मात्र जमुई,सोनो और चकाई में ही अनुबंध पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी कार्यरत हैं.कर्मी के साथ साथ विभाग के पास संसाधनों की भी घोर कमी है.जिसके कारण पशुपालकों के साथ साथ विभाग के कर्मियों को भी काफी मुश्किलों से रोज रुबरु होना पड़ता है.सबसे ज्यादा परेशानी तो सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को जमीन पर उतारने और टीकाकरण सही से नहीं हो पाता है.जिसके कारण बीमार पशुओ का सही तरीके से इलाज होना भी मुश्किल हो गया है.

कहते हैं पदाधिकारी: संसाधन व कर्मियों के कमी के बाबत पूछे जाने पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डा.उमेश प्रसाद ने बताया कि विभाग को इस बारे में लिखा गया है.लेकिन अभी तक ना तो इसके लेकर कोई आश्वासन मिला है और ना ही कोई कदम उठाया गया है.
कहां -कहां हैं पशु चिकित्सालय
सदर प्रखंड क्षेत्र के हरनारायणपुर,खैराप्रखंड क्षेत्र के मांगोबंदर और खैरा,सोनो प्रखंड क्षेत्र के महेश्वरी और पैरा मटिहाना,चकाई प्रखंड क्षेत्र के चकाई,धमनियां और गगनपुर,बरहट प्रखंड क्षेत्र के बरहट और मलयपुर,गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के गिद्धौर,झाझा प्रखंड क्षेत्र के झाझा और सिमुलतला,सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरा और महादेव सिमरिया तथा भुल्लो,अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज और डिहुरी,लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर और काला में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में कार्यरत है.लेकिन महादेव
सिमरिया,मलयपुर,सिकंदरा,लक्ष्मीपुर,झाझा,चकाई और गगनपुर को छोड़ कर कहीं भी पशु चिकित्सक कार्यरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें