सोनो के दुर्गा मंदिर में खोंइछा भरने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़.
Advertisement
महाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने रखा उपवास
सोनो के दुर्गा मंदिर में खोंइछा भरने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़. झाझा : रविवार को महाष्टमी के मौके पर लोगो ने उपवास रख कर पूजा-अर्चना व सुख-शांति का मन्नत मांगी. नगर क्षेत्र के श्री श्री 1008 वैष्णवी दुर्गा,रेलवे चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, रेलवे इस्टीट्यूट स्थित दुर्गा मंदिर व बंगाली समुदाय का बारोबारी […]
झाझा : रविवार को महाष्टमी के मौके पर लोगो ने उपवास रख कर पूजा-अर्चना व सुख-शांति का मन्नत मांगी. नगर क्षेत्र के श्री श्री 1008 वैष्णवी दुर्गा,रेलवे चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, रेलवे इस्टीट्यूट स्थित दुर्गा मंदिर व बंगाली समुदाय का बारोबारी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की. मणिकुरा स्थित स्वामी दशरथ नन्द विवेक आश्रम स्थित मंदिर, नागी डैम स्थित मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
सोनो. रविवार महाष्टमी को माता के खोइंछा भरने को लेकर मंदिर में शाम होते होते महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी. महाष्टमी की इस विशेष पूजा के उपरांत महिलाएं उपवास रखी व संध्या को मंदिर जा कर मां दुर्गा की खोइंछा भरी व नारियल फोड़ कर मिन्नते मांगी. प्रखंड मुख्यालय सोनो के अतिरिक्त पैलवाजन, मटिहाना, अगहरा व महेश्वरी सहित कई जगहों पर महाष्टमी की संध्या महिला भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement