गिद्धौर : राज्य सरकार का विद्युत विभाग सूबे के हर गांव कस्बे तक बिजली पहूंचाने की कवायद में दिन रात लगी हुई है. तो दूसरी ओर प्रखंड में विभाग द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर बनवाया गया. पावर सब स्टेशन ग्रीड महज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. बतातें चलें कि दुर्गा पूजा जैसे पावन अवसर पर भी 24 घंटे में ब मुश्किल से दिन रात मिलकर दो घंटे भी प्रखंड वासियों को बिजली नसीब नहीं हो पा रही है
और तो और इस प्रखंड में हर दिन संध्या 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक पावरग्रिड में कार्यरत बिजली कर्मियों द्वारा लोड सेंडिंग का बहाना बनाकर प्रखंड को अंधकार मय रखा जाता है. गिद्धौर में हो रहे ऐतिहासिक दशहरे को ले बिजली विभाग पर आक्षेप करते हुए ग्रामीण गिद्धौर बाजार निवासी व व्यवसायी राकेश कुमार सिंह,उत्तम रावत,समाजसेवी गुरूदत्त प्रसाद, बिनोद कुमार सिंह,अभय सिंह,राजीव कुमार पिंकू,संभु यादव,काली चरण सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से वर्षों से यहां मेले में बिजली न रहने की वजह से काफी समस्या उत्पन्न हो रही रही है.
उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व भी हम ग्रामीणों को 24 घंटे में मात्र दो घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है और बिजली अगर गलती से मिल भी गयी तो उसे पॉवर ग्रिड से बाधित रखा जाता है. पिछले कई महीनों से दिन रात मिलाकर दो से चार घंटे ही बिजली के दर्शन हो ग्रामीणों को हो पा रहा है. अगर विभाग द्वारा बिजली सप्लाय में सुधार नहीं किया गया तो हम सभी व्यवसायी व ग्रामीण उपभोक्ता पावर सब स्टेशन में धरना व प्रदर्शन को विवश हो जायेगें.संध्या बेला में विभागीय पदाधिकारियों के मौखिक आदेशानुसार पावरग्रीड से बिजली सप्लाय को जीरो कर दिया जाता है. कहते है