लक्ष्मीपुर : जिलाधिकारी कौशल किशोर ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इससे सभी कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान डीएम प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही सर्वप्रथम नजारत कार्यालय में घुसे और वहां से निकल कर आरटीपीएस का निरीक्षण कर प्रखंड मुख्यालय के पीछे बन रहे किसान भवन को देखा.
उसके बाद मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रखंड कृषि कार्यालय, प्रखंड संसाधन केंद्र का निरीक्षण करते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचे वहां पर डीएम ने सेविका व सहायिका बहाली की जानकारी ली. इसके अलावा जिन दो केंद्रों की बहाली को रद्द किया गया उस पर फिर से आमसभा बुला कर चयन किये जाने का आदेश दिया. साथ ही सभी कार्यालयों में कितने कर्मी मौजूद हैं. इसके बारे में जानकारी लेने का आदेश अपने साथ चल रहे कर्मियों को दिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू , सीओ सदानंद वर्णवाल मौजूद थे.