पंचायत समिति सदस्यों की बैठक
दुर्घटना में मारे गये कांवरियां की आत्मा की शांति को लेकर दो मिनट का रखा मौन
मध्याह्न भोजन में अनियमितता का आरोप
चकाई : मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को प्रमुख प्रमिला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक किया गया़ मौके पर सर्वप्रथम सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों द्वारा मंगलवार सुबह मेहशापत्थर मोड़ पर सड़क दुर्घटना में मारे गये कांवरियां की आत्मा की शांति को लेकर दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्राथना किया गया. इसके बाद बैठक की र्कायवाही प्रारम्भ की गयी.
मौके पर स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने सभी नवनिवार्चित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी़ इसके उपरांत सभी जनप्रतिनिधियों ने सदन में अपना-अपना परिचय दिया़ सदन की कार्यवाही के दौरान सदस्यों द्वारा छह पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बांटने का मामला उठाया गया़ जिस पर चकाई बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि राशि खत्म हो गयी है आने पर जल्द वितरण कर दिया जायेगा़ तथा अगली बार सभी पेंशनधारियों को उनके खाता पर ही पेंशन की राशि भेज दी जायेगी. इस लिये सबका खाता खोलवाना जरूरी है़
सदस्यों द्वारा मनरेगा, इंदिरा आवास, शिक्षा, मिडडे मील में अनियमितता, आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहने, विद्यालय बंद रहने , किसानों को डीजल अनुदान में हो रही परेशानी, पंचायत में स्थित उपस्वास्थ केन्द्र बंद रहने, जनवितरण प्रणाली दुकान में हो रही धांधली के बाबत बात उठायी गयी. जिस पर संबंधित विभाग के सदस्यों द्वारा क्रमवार से शिकायत पर जवाब दिया गया़ उपप्रमुख अनुष्ठा देवी द्वारा मनरेगा में कार्यरत सभी रोजगार सेवक को बदलने की बात कही गयी. जिस पर बीडीओ श्री रंजन गौर करने की बात कहा.
मौके पर जिला पार्षद गोविंद चौधरी, एमओ आनंद सिंह चौधरी, बीईइओ अरविंद कुमार रवि, सांसद प्रतिनिधि बिन्देश्वरी वर्मा, जेई सुर्यनारायण झा, वनपाल कुमुद रंजन सहाय, चिकित्सा प्रभारी रमेश प्रसाद, पशु चिकित्सक कुमार सचिन, नरायण दास, प्रकाश चन्द्र वर्मा, मो. शब्बीर, मुखिया सिमरन कुमारी, दिनेश यादव, राजू कौल, कालेश्वर यादव, गोपाल साह, दिवाकर राय, अन्नु देवी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.