सोनो(जमुई) : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव में सोमवार की रात्रि हथियार से लैस नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी में आग लगा कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के 12 घंटे बाद मंगलवार को प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह के नेतृत्व में चरकापत्थर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी. नैयाडीह से बिंझी गांव तक के लगभग तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण झाझा के संवेदक राजेश सिंह करा रहे हैं. घटनास्थल से किसी प्रकार का
Advertisement
नक्सलियों ने जेसीबी में लगायी आग
सोनो(जमुई) : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव में सोमवार की रात्रि हथियार से लैस नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी में आग लगा कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के 12 घंटे बाद मंगलवार को प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह के नेतृत्व में चरकापत्थर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन […]
नक्सलियों ने जेसीबी..
कोई नक्सली परचा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस की मानें तो प्रथमदृष्टया मामला लेवी से जुड़ा लग रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि नैयाडीह गांव से दक्षिण स्थित पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय भवन के समीप चालक ने जेसीबी खड़ा कर दिया. चालक रात्रि में खाना खा कर विद्यालय भवन में ही सोने की तैयारी में था. इसी दौरान लगभग रात्रि नौ बजे हथियार से लैस दर्जनों नक्सली विद्यालय भवन को घेर लिया और चालक की पिटाई कर दी.
नक्सलियों ने चालक से जेसीबी विद्यालय भवन से लगभग 50 मीटर दूर जमुनिया जोर के अरघाघाट की तरफ जानेवाले रास्ते की ओर ले जाने को कहा. इसके बाद नक्सलियों ने जेसीबी के केबिन में आग लगा दिया. इस दौरान नक्सली के अधिकतर सदस्य गांव को अपने घेरे में लिए हुए थे. इस जत्थे में महिला सदस्य भी शामिल थी. नक्सलियों की कार्रवाई से दहशतजदा ग्रामीण अपने घरों में दुबक गये. हालांकि,
नक्सलियों की ओर से ग्रामीणों के साथ किसी प्रकार के मारपीट का मामला अब तक सामने नहीं आया है. सूत्र की मानें तो नक्सली कमांडर सुरंग यादव, दरोगी यादव व लालमोहन यादव दस्ता का नेतृत्व कर रहे थे. लगभग आधे घंटा की कार्रवाई के बाद नक्सली बिंझी की ओर जंगल में चले गये. घटना से नैयाडीह सहित आसपास के गांव के लोग खौफ में है. दहशत का आलम यह है कि घटना को लेकर ग्रामीण कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
दर्जनों की संख्या में आये थे नक्सली
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव के समीप की घटना
जेसीबी के चालक को पीटा और गांव घेरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement