12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से भिड़ना पड़ा महंगा

भेजे गये जेल. शराबबंदी को ले ट्रेन में जांच टीम से एक युवक ने की हाथापाई शनिवार की देर शाम किऊल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम शराबबंदी को ले ट्रेन में तलाशी अभियान चला रही थी. इस दौरान ट्रेन पर सवार एक युवक को बैग खोल कर दिखाने को कहने पर युवक पुलिस से […]

भेजे गये जेल. शराबबंदी को ले ट्रेन में जांच टीम से एक युवक ने की हाथापाई

शनिवार की देर शाम किऊल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम शराबबंदी को ले ट्रेन में तलाशी अभियान चला रही थी. इस दौरान ट्रेन पर सवार एक युवक को बैग खोल कर दिखाने को कहने पर युवक पुलिस से उलझ गया.
लखीसराय : निवार की देर शाम चानन प्रखंड के गोड्डीह निवासी दो युवकों को किऊल जीआरपी से भिड़ना महंगा पड़ गया़ किऊल जीआरपी द्वारा दोनों के खिलाफ पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोड्डीह निवासी मकेश्वर प्रसाद के पुत्र सौरभ कुमार के कोलकाता से हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस से शनिवार की देर शाम किऊल जंकशन पर उतरने पर किऊल जीआरपी द्वारा शराब को लेकर चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान सौरभ से बैग को खोल कर दिखाने को कहा गया़
जिस पर सौरभ व जीआरपी पुलिस द्वारा कहा-सुनी होने लगी. इसी बीच सौरभ का भाई गौरव कुमार भी अपने भाई को लेने किऊल स्टेशन पहुंच चुका था़ भाई के पहुंचने के बाद दोनों भाईयों व जीआरपी जवानों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गयी व देखते ही देखते दोनों भाईयों व जीआरपी जवानों में हाथापाई भी हो गयी़
जिसके बाद किऊल जीआरपी के अन्य जवानों ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों पर पुलिस के साथ मारपीट करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर दिया गया़ दोनों भाइयों को रविवार को जेल भेज दिया गया है़ घटना के बाद सौरभ के एक अन्य
भाई नृपेंद्र ने पुलिस वालों पर उनके भाई के साथ गाली-गलौज करने तथा जबरन केस करने का आरोप लगाया है़
यहां बताते चलें कि सौरभ व गौरव चानन प्रखंड की प्रमुख प्रियंका कुमारी के रिश्तेदार तथा दैनिक यात्री संघ किऊल के मकेश्वर प्रसाद का बेटा है़
थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मी हुए चोटिल
वहीं इस संबंध में किऊल रेल पुलिस अनुमंडल के उपाधीक्षक अरुण कुमार दूबे ने बताया कि शराब को लेकर प्रत्येक दिन झारखंड दिशा से आने वाली ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है़ इसी क्रम में सौरभ से बैग खोलकर दिखाने को कहा गया, जिसपर सौरव व उसके भाई गौरव ने पुलिस वालों के साथ हाथापाई की, जिसमें थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें