पीरीबाजार : राज्य सरकार के निर्देश पर पूर्ण शराबबंदी के बावजूद दियारा क्षेत्र में खुलेआम शराब बेची जा रही है. प्रखंड के समीपवर्ती क्षेत्र के शाम्हो थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब का अवैध कारोबार जोरों पर है. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सेवानिवृत्त फौजी एवं कार्यरत फौजी के परिवार द्वारा कैंटीन की शराब की एक बोतल आठ सौ से एक हजार रुपये तक में उपलब्ध करवाया जाता है. वहीं बाजार निर्मित नकली शराब भी मोटी कमाई करने का जरिया बना हुआ है.
ताज्जुब की बात है कि अवैध रूप से बिकने वाली कैंटीन की शराब तथा नकली शराब का कारोबार विक्रेताओं द्वारा ग्राहक के घर तक पहुंचा कर किया जाता है जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन का इसकी भनक तक नहीं लग पाती है. सूत्रों की मानें तो नकली शराब के कारोबारी बेगूसराय से नाव के रास्ते दियारा तक शराब पहुंचाते हैं, जहां लोगों से अधिक कीमत लेकर इसकी बिक्री की जाती है.
गांजा-भांग से भी काम चला रहे नशेड़ी
लखीसराय. शराब के लत से नशेड़ी बन चुके लोग सरकार के शराब बंदी अभियान से भले ही पस्त नजर आ रहे हों, लेकिन ऐसे लोगों ने अब भांग-गांजा का सहारा लेना शुरू कर दिया है. पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराबियों व अवैध शराब कारोबारियों की धर-पकड़ जारी है, लेकिन हकीकत यह है कि जो सक्षम हैं वे झारखंड से पीकर आते हैं और जो सक्षम नहीं हैं वे गांजा-भांग से अपना काम चला रहे हैं. शहर के चौक चौराहों और मैदानों पर अब गांजा की बदबू से लोग परेशान हैं. शहर के चाय पान दुकानों में भांग की सरेआम बिक्री हो रही हैं. यही हाल गांजा का भी हैं. गांजा-भांग की बिक्री पर अंकुश लगाने में उत्पाद विभाग व पुलिस विभाग सफल नहीं हो पा रहे हैं.
शराब बेचने की जानकारी मिले तो शहरवासी दें सूचना
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पूर्ण शराब बंदी के तहत रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान के तहत हर रोज अवैध शराब पकड़ा जा रहा है. जहां तक सड़क मार्ग से अवैध शराब तस्करी की बात है
तो उसके लिए भी जिले के सभी थानों को विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. राज्य सरकार के द्वारा पूरे राज्य में पूर्ण शराब बंदी को किसी भी कीमत पर असफल होने नहीं दिया जायेगा. अगर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने की जानकारी मिले तो शहरवासी संबंधित थाना या वरीय पुलिस पदाधिकारी को तुरंत सूचना दें. सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जायेगी. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.