प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना ,पेयजल योजना को तेजी से दिया जा रहा है कार्य रूप
Advertisement
वर्ष 2022 तक सबका होगा अपना आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना ,पेयजल योजना को तेजी से दिया जा रहा है कार्य रूप झाझा : प्रधान मंत्री आवास योजना, शौचालय योजना ,पेयजल योजना आदि को तेजी से कार्य रूप दिया जा रहा है. वर्ष 2022 तक सभी छत विहीन लोगों को इपना आवास मुहैया कराया जायेगा. उक्त बाते झाझा विधायक डाॅ रविंद्र […]
झाझा : प्रधान मंत्री आवास योजना, शौचालय योजना ,पेयजल योजना आदि को तेजी से कार्य रूप दिया जा रहा है. वर्ष 2022 तक सभी छत विहीन लोगों को इपना आवास मुहैया कराया जायेगा. उक्त बाते झाझा विधायक डाॅ रविंद्र यादव ने नगर परिषद द्वारा आयोजित आवास वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा. विधायक डाॅ यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकलाप की सराहना करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनहित में उनके द्वारा किये घोषणा को अमल में लाया जा रहा है.
मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा आवास को लेकर प्रत्येक लाभुकों को 2 लाख 12 हजार रूपये के दर से भुगतान किया जाएगा. आवास बनाने में जैसे-जैसे कार्य में प्रगति होगा उसी हिसाब से राशि का भुगतान किया जाएगा. मौके पर उपस्थित नगर पार्षद अध्यक्ष मोहन पासवान एवं उपाध्यक्ष संजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में नगर परिषद कार्यालय द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी कार्य करवाने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होनें लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा संचालित योजना को लोग बेबसाइट
www.nagarparishad.in पर भी आसानी से देख सकते हैं.मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय सिन्हा,समाजसेवी लक्ष्मण झा,इतू झा,रंजन अकेला,मुमताज अंसारी,मुरारी प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement