आंगनबाड़ी केंद्र रहता है बंद
Advertisement
मरीज को बेड पर चादर भी नसीब नहीं
आंगनबाड़ी केंद्र रहता है बंद गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत के वार्ड पांच में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 34 के लगातार बंद रहने से पोषक क्षेत्र के लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.क्षेत्र के लाभुक ने जिला पदाधिकारी सहित विभागीय पदाधिकारी से नियमित रूप से संचालित करवाने की मांग किया […]
गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत के वार्ड पांच में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 34 के लगातार बंद रहने से पोषक क्षेत्र के लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.क्षेत्र के लाभुक ने जिला पदाधिकारी सहित विभागीय पदाधिकारी से नियमित रूप से संचालित करवाने की मांग किया है. वार्ड नंबर 5 के पोषक क्षेत्र की महिला कुंती देवी, मंता देवी, बुलबुल देवी, निर्मला देवी, सुनीता देवी, कैलाश देवी, कंचन देवी,
ग्रामीण बालेश्वर राम, शंकर राम, महेश राम, उमेश राम, उपेंद्र राम, गणेश राम आदि बताते हैं कि यह आंगनबाड़ी केंद्र महीना में एकाध दिन भी नहीं खुलता है.सेविका और सहायिका कभी केंद्र पर नहीं आते हैं. क्षेत्र के लोग बताते हैं कि सरकार द्वारा हमारे गांव में केंद्र खोलने की घोषणा करने तथा लाखों रुपया खर्च करने के नया भवन बनाया गया तो हमलोगों को इस बात की खुशी था कि अब हमारे छोटे-छोटे बच्चे और धात्री माता को काफी सहुलियत होगा.
लेकिन यहां पदस्थापित सेविका और सहायिका के मनमानीपूर्ण कार्यकलाप से हमारी खुशी में ग्रहण लग कर रह गया है.ग्रामीण बताते हैं कि इसे लेकर स्थानीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने पर भी अबतक कोई लाभ नहीं हो रहा है.जिसकी वजह से इस केंद्र के पोषक क्षेत्र में पड़नेवाली गर्भवती महिला , कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चा सरकार द्वारा मिलने वाले पोषाहार सहित अन्य लाभ से वंचित है.
इस बाबत पूछे जाने पर बाल विकास पदाधिकारी कुमारी मुक्ता बताती हैं कि प्रखंड स्थित सभी केंद्रों को नियिमित रूप से संचालित कराने को ले कर लागातार जांच-पड़ताल किया जाता है.उक्त केंद्र को लेकर शिकायत मिली है जिसकी जांच किया जायेगा.जांचोपरांत दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement