जमुई : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख का पद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनारक्षित कर दिया गया है और प्रमुख पर कब्जा जमाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा कवायद तेज कर दी गयी है.सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा अपने समर्थित पंचायत समिति सदस्यों को प्रमुख पद की कुर्सी दिलाने के लिए काफी जोड़ तोड़ किया जा रहा है और प्रखंड प्रमुख के पद को लेकर दावेदार अपने अपने हिसाब से गणित बैठाने में जुट गये हैं.
सुत्रों की माने तो प्रखंड प्रमुख के लिए सेवा से पंचायत समिति सदस्य सुबोध दास व गिद्धौर से पंचायत समिति सदस्य शंभू केशरी दौड़ में शामिल हैं.सभी दावेदारों द्वारा प्रमुख बनने के लिए 9 पंचायत समिति सदस्यों में से अधिक से अधिक पंचायत समिति सदस्यों को तरह तरह के प्रलोभन देने की बात भी सामने आ रही है.
सभी अपने अपने तरीके से पंचायत समिति सदस्य को अपने अपने पक्ष में करने के लिए लगे हुए हैं.लेकिन यह तो वक्त ही बतायेगा कि प्रमुख का ताज किस के सिर बंधेगा.वहीं उप प्रमुख के पद को लेकर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा कोई विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है.