बरहट : थाना क्षेत्र के बरहट पंचायत अंतर्गत चिहौरना गांव में आपसी विवाद में हुए मारपीट में भोला मांझी जख्मी हो गया.जानकारी के अनुसार चिहौरना निवासी भोला मांझी और अमित कुमार मांझी के बीच नाली से पानी निकास को लेकर मारपीट हुई. इसमें भोला मांझी जख्मी हो गया.
इसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट लाया गया.जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रताप पासवान ने बताया कि भोला मांझी के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 27/16 दर्ज कर अमित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.