झाझा : पूरे पंचायत के लोगों को बहुत-बहुत बधाई. गरीबो की सेवा को प्राथमिकता देना ही मुख्य कार्य होगा.उक्त बाते बलियाडीह पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच बीबी शेहाना खातून ने कही.उन्होंने कही कि हमारा इलाका गरीब गुरुबों का है .मिहनत कर घर परिवार चलाते है.
किसी तरह की कोई समस्या आएगी तो बात चीत के जरिये समाधान किया जाएगा. किसी भी ग्रामीण को ठगी का शिकार नहीं होने दूंगी.हमारे पति मंज़ूर आलम 10 वर्षों तक जिस तरह निःशुल्क सेवा कर लोगों के दिलों को जीत कर कोर्ट-कचहरी -थाना से मैं भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर जनता की सेवा करती रहूंगी.