जमुई से पकंज सिंह व गिरिडीह से राकेश सिन्हा
जमुई/गिरिडीह : बिहार के जमुई जिले में नक्सलियों ने बीती रात तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के बौंगी गांवमें की गयी और यह जगह झारखंड सीमा से लगी है.चकाई झारखंड के गिरिडीह व देवघर जिले से सटा हुआ है.हत्या बेहद ही नृशंस तरीके से की गयी है और सिर को धड़ से अलग कर थोड़ी दूरी पर रखा गया है. इस घटना से लोगों में दहशत है.
मारे गये लोगों में चकाई प्रखंड के गादी गांव के पागो मंडल के 30 वर्षीय पुत्र दीपन मंडल के सहित झारखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी निवासी सुरेश राय के 25 वर्षीय पुत्र व एसपीओ मुकेश राय एवं तिलकडीह निवासी रामेश्वर तुरी के 35 वर्षीय पुत्र चौकीदार योगेंद्र तुरी शामिल हैं.
जिन तीन लोगों की हत्या की गयी, उनमें दो झारखंड के रहने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनकी हत्या पुलिस मुखबिरी के संदेह में की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में विस्तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा है.