जमुुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र के 267 मतदान केंद्रों को चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृृष्टि से नक्सल प्रभावित व गेरनक्सल प्रभावित दो भागों में बांटा गया है तथा 28 मतदान केंद्र को दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया गया है.साथ ही सोनो प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान कराया जायेगा.
उक्त बातों की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोद नारायण झा ने दी.उन्होनंे बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 107 मतदान केंद्र को नक्सल प्रभावित तथा 160 मतदान केंद्र को गेर नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को दो जोन और 9 सेक्टर में बांटा गया है तथा शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए एक जोनल मजिस्ट्रेट,9 सेक्टर दंडाधिकारी,73 गश्ती दल और 1176 मतदान कर्मी को लगाया जायेगा.
नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और गैर नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल और गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को तैनात किया जायेगा. जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन कार्यालय अधिकारी ने बताया कि 3 बजे से पूर्व जितने भी मतदाता पंक्ति में खड़े रहेंगे उनसे मतदान कराया जायेगा़ प्रखंड क्षेत्र के सभी
19 पंचायत में मुखिया के 23 पदों के लिए 208,पंचायत समिति के 25 पदों के लिए 154,सरपंच के 19 पद के लिए 109,वार्ड सदस्य के 253 पद के लिए 647,पंच के 253 पद के लिए 156 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 व 17 के लिए कुल 20 प्रत्याशी समेत कुल 1294 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.